Homeopathy for weakness in women cases

Introduction

नीचे हमने दो (Case 1:- Homeopathy for weakness in women, Case 2 :- Kidney Problems) क्लिनिक केसेस के बारे में बात की है। एक केस किडनी की बीमारी से सम्बंधित है तथा दूसरा औरतो से सम्बंधित है। होमियोपैथी  में औरतों का उपचार मर्दो के अनुसार ही होता है अगर दोनों के लक्षण सामान है तो दवाई भी एक जैसी ही दी जाती है। इस अध्याय में बताये गए उपचार सुरक्षित है और एक सामान्य व्यक्ति इसे इस्तेमाल कर सकता है।

Case 1:- Homeopathy for weakness in women

एक महिला मेनका जैस्वाल उम्र 33 साल, काफी लम्बे समय से बीमार थी उसके शरीर में कमजोरी, कभी कभी बुखार , पेट में कब्ज , आर्मपिट और स्तनों में गांठे थी। चलते हुवे चक्कर आते थे , शरीर में लम्बी रंग गोरा शरीर थुलथुला। ब्लड टेस्ट में आइरन की कमी इसलिए अंग्रेजी डॉक्टर ने आइरन और कैल्शियम की गोलिया दी, २ महीने खाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुवा।  वो जब पहली बार हमारे क्लिनिक आई और उसने अपने लक्षण बताये  तथा उसके शरीर की बनावट देखकर हमने उसको calcarea carb 200 दिया।  15 दिन बाद दोबारा आने के लिए बोला। दोबारा जब वो आई तो उसने कहा कि १ प्रतिशत भी आराम नहीं है उसकी बात सुनकर हम थोड़े shocked थे क्योंकि उसके पूरे लक्षण calcarea carb 200 से मेल खा रहे थे। फिर हमने दोबारा से बारीकी से उससे सवाल पूछे तो उसने बताया कि जब रात में लेट जाती हूँ तो पैरो में बेचैनी सुरु हो जाती है , डरावने सपने आते है , नींद से हड़बड़ा कर उठती हूँ , हाथो पैरो और कमर में दर्द होता है सुबह को परेशानी अधिक होती है दोपहर में कम और रात को बढ़ जाती है। रात में जब आंखे खुल जाती है तो हाथो में बिलकुल ताकत नहीं होती है।  काम करने की बिलकुल इच्छा नहीं होती है।  रात को अचानक पिंडली में बहुत तेज दर्द हो जाता है। बायीं साइड में नीचे की ओर इनगुइनल हर्निया भी है। उसने अब अपनी सारी बाते हमें बता दी थी।

उसके लक्षणों को देखकर बहुत सारी दवाइया सामने आ रही थी लेकिन हमें एक बात मालूम थी कि अगर इस बार दवा चुनने में थोड़ी भी गलती हुई और इसको मनचाहा परिणाम ना मिला तो इस मरीज का होमियोपैथी से विश्वास ख़त्म हो जायेगा। और ये दोबारा कभी किसी होमियोपैथ के पास नहीं जायेगा।  अचानक हमें एक बात समझ आयी की इसके शरीर में जो गांठे है सिर्फ उन्हें ठीक करने के लिए दवा देंगे। क्योंकि हो सकता है शरीर के अंदर कोई ऐसी गांठ भी पनप रही हो जो उसके नर्वस सिस्टम को दबा रही हो जिस वजह से ये सब दिक्कते उसे झेलनी पड़ रही हो। इसलिए हमने खुलकर उससे बात की कि हम अभी आपकी ये गांठे ठीक करेंगे जब ये ठीक हो जाएँगी तो आपके शरीर के सभी रोग ख़त्म हो जायेंगे और इसमें थोड़ा समय लगेगा । उसने कहा कि जब मै 8th क्लास में थी ये गांठे तो तबसे है और मुझे इनके साथ जीने की आदत है। उसकी बात सुनकर अब मेरे मन में खतरे की घंटी बजने लगी क्योंकि अब मुझे लगा कि शरीर के अंदर किसी गांठ में कोई बदलाव शुरू हुवा है जिस कारण शरीर अपनी ऊर्जा उसके विरोध में लगा रहा है इसलिए उसे कभी बुखार कभी चक्कर और कमजोरी लग रही है।  मैंने उसे दवाइया दी जो इस प्रकार है :

Phytolacca D Q की दस दस बूंदे दिन में तीन बार आधे कप पानी में लेने को कहा।

Saccharam Off 30 की दो बूंदे रोज सुबह शाम जीभ पर डालने के लिए बोलै।

Thuja 200 हफ्ते में एक बार २ बूंदे जीभ पर लेने के लिए बोले।

(मेरा मानना है कि दवा को जरुरत से अधिक और निश्चित समय से पहले ना लें )

और फिर वो पंद्रह दिन बाद आई चेहरे में चमक थी और होठो पर मुस्कान बिखेरते हुए थैंक्यू सर बोली।  अब वो काफी अच्छा महसूस कर रही थी लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि अब वो पूरी तरह ठीक हो गयी है अभी उसका उपचार ६ महीने तक चलता रहेगा। मैं भगवन का सुक्रिया अदा करता हूँ कि मुझे इस लायक बनाया कि मैं लोगो की जिंदगियां बेहतर बना पा  रहा हूँ।

अतिरिक्त सलाह phytolacca की दो डोज़ के बीच कम से कम 8 घंटे का अंतर जरूरी है। किन्ही दो अलग दवाओं में कम से कम एक घंटे का अंतर जरूरी है।  दवा को धूंप से बचाना चाहिए। फ्रीज में ना रखे। कॉस्मेटिक चीजें इस्तेमाल ना करें , कच्चा प्याज लहसुन ,दही , सिरका से परहेज करें , स्वाद में खट्टी चीजें ना खाये। दवा लेने के एक घंटे बाद ही कुछ खांए। बहार का जंक खाना खाने से बचे। चावल की अपेक्षा रोटी अधिक लें।

अन्य बातें :- अन्य एक दूसरी महिला

Case 2 :- Kidney Problems

मरीज का नाम माधव सिंह उम्र 26 वर्ष, किडनी का मरीज है जिनका क्रिटनीन 12 और यूरिया 160 था। जब हमारे क्लिनिक में आये थे तो उन्हें बहुत कमजोरी था। चलने फिरने में परेशानी थी और सांसे फूल रही थी और शरीर में जगह जगह इन्फेक्शन , फुंसिया और चेहरा पीला और ब्राउन था, चेहरे पर आँखों के नीचे सूजन और आँखों से लगातार पानी आ रहा था , ऑंखें पीली और फैली हुई बहुत गन्दी दिखती थी। 

उनके अंदर कुछ मानशिक लक्षण भी थे जो इस प्रकार थे : दोरा पड़ना , कानो में अजीब अजीब सी घंटियों की आवाजें, अचानक दौड़ना भागना, भगवान का दिखाई देना , उसके हाथ पैर अपने आप मुड़ने लगते थे , गर्दन घूमने लगती थी , ब्लड प्रेशर कभी 170 /100 कभी १००/ 60 , खड़े होने पर शरीर हिलता रहता था।  बार बार बुखार आ जाता था , गुस्सा बहुत अधिक आता था , शरीर पर चींटिया चलती हुई महसूस होती थी तथा कभी कभी सुइयां चुभती हुई महसूस होती थी , ऐसा महसूस होता था जैसे की पैरो के तलुओं में आग लग गई हो ,  शरीर पर नियंत्रण नहीं था। 

एक पैर गर्म और दूसरा पैर ठंडा रहता था तथा कभी कभी दोनों पैर ठन्डे हो जाते थे , हमेशा ठण्ड महशुस होती रहती थी इसलिए मरीज हमेशा कपडे ओढ़कर रखता था , पानी से दूर भागता था , उन्होंने बताया की ३० दिन से नहीं नहाया है।  मौसम बदलते ही तबियत बिगड़ने लगती थी।

जीभ पीली, दांतों की छाप के साथ; बड़ा और पिलपिला । स्वाद कड़वा, पेस्टी। मुंह से दुर्गंध आती थी। गर्म खाना-पीना पसंद करते हैं। मतली उल्टी;  पेट से पीठ और दाहिने कंधे के ब्लेड से दर्द। गैस्ट्राल्जिया। खाने से अस्थायी रूप से राहत मिलती थी । कब्ज़; मल कठोर, गोल गोले, जैसे भेड़ का गोबर, चमकीला पीला, पेस्टी; मिट्टी के रंग का, मल पानी में तैरता था; कभी दस्त और कभी कब्ज । गुदा में जलन और खुजली, पेशाब में जलन, मूत्रमार्ग सूज गया। मूत्र धारा विभाजित और छोटी। भूख पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी थी।  दोपहर में सूखी खाँसी, पेट में दर्द के साथ। बवासीर काफी बिगड़ गयी थी। 

अतः इन सब लक्षणों को देखते हुए हमने उनकी नीचे लिखी दवाइया सुरु की।

1 – THUJA 200C हफ्ते में एक बार २ बूंदे सीधे जीभ पर।

2- Aalserum 7X दिन में तीन बार 8 – 8 बूंदे आधा कप पानी में।

3 – Chelidonium Q दिन में तीन बार 10  – 10 बूंदे आधा कप पानी में।

4 – Sulphur 200 सिर्फ एक बार दोबारा कभी नहीं लेना है।

ऊपर लिखी दवाइयां लेते हुए मरीज को 4 महीने हुए है और उनकी हालत में 70% आराम है अब वो हमारे क्लिनिक अकेले बिना किसी सहारे के आ जाते है। 

याद रहे कई सलफर सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल करे ।

अभी तक हमने मरीज किसी भी दवायी मे कोइ भी परिवर्तन नहीं किया है।

263 thoughts on “Homeopathy for weakness in women cases”

  1. Pingback: 2orientation

  2. Learn about the side effects, dosages, and interactions. Long-Term Effects.
    ivermectin 500ml
    Learn about the side effects, dosages, and interactions. drug information and news for professionals and consumers.

  3. Learn about the side effects, dosages, and interactions. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    https://stromectolst.com/# ivermectin price usa
    Prescription Drug Information, Interactions & Side. Read information now.

  4. Get here. Prescription Drug Information, Interactions & Side.
    https://nexium.top/# how to buy nexium tablets
    Everything what you want to know about pills. Everything what you want to know about pills.

  5. Learn about the side effects, dosages, and interactions. safe and effective drugs are available.
    male erection pills
    What side effects can this medication cause? Learn about the side effects, dosages, and interactions.

  6. Everything about medicine. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    https://canadianfast.online/# dog antibiotics without vet prescription
    What side effects can this medication cause? Comprehensive side effect and adverse reaction information.

  7. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

  8. Some are medicines that help people when doctors prescribe. safe and effective drugs are available.
    tadalafil from india
    Commonly Used Drugs Charts. Comprehensive side effect and adverse reaction information.

  9. i have learn several just right stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting.
    I wonder how so much effort you place to make one of these fantastic informative web site.
    온라인바카라” m really impressed with your writing skills and
    We finalize our work space and hamper within your budget
    , no matter what kind of programme you have in mind!

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!